बुधवार, 13 जुलाई 2011

यह बच्चा कैसा बच्चा है

इब्ने इंशा जी की मशहूर नज्Þम 'कल चौदहवीं की रात थी, शब भर रहा चर्चा तेरा' तो सभी ने सुनी होगी। और इस नज्Þम की खूबसूरती में कई बार डूबे भी होंगे। अपने प्रियतम की खूबसूरती को बड़े ही दिलकश अंदाज से बयां किया है इंशा जी ने। हर लफ्ज़ में प्रेम छलकता है। लेकिन प्रेम की इस खूबसूरत रचना का सृजन करने वाले इंशा...