मंगलवार, 2 जून 2009

हँसो तुम पर निगाह रखी जा रही है - रघुवीर सहाय

वैसे तो रघुवीर सहाय का नाम सुनते ही मुझे "पढ़िये गीता बनिये सीता" कविता याद आ जाती है, पर कुछ ही दिन पहले यह कविता पढ़ी। एक हँसी के बहाने कितना कुछ कह दिया गया है इस कविता में...


हँसो तुम पर निगाह रखी जा रही है

हँसो, अपने पर न हँसना क्योंकि उसकी कड़वाहट पकड़ ली जाएगी
और तुम मारे जाओगे
ऐसे हँसो कि बहुत खुश न मालूम हो
वरना शक होगा कि यह शख्स शर्म में शामिल नहीं
और मारे जाओगे

हँसते हँसते किसी को जानने मत दो किस पर हँसते हो
सब को मानने दो कि तुम सब की तरह परास्त होकर
एक अपनापे की हँसी हँसते हो
जैसे सब हँसते हैं बोलने के बजाए

जितनी देर ऊँचा गोल गुंबद गूंजता रहे, उतनी देर
तुम बोल सकते हो अपने से
गूंज थमते थमते फिर हँसना
क्योंकि तुम चुप मिले तो प्रतिवाद के जुर्म में फंसे
अंत में हँसे तो तुम पर सब हँसेंगे और तुम बच जाओगे

हँसो पर चुटकलों से बचो
उनमें शब्द हैं
कहीं उनमें अर्थ न हो
जो किसी ने सौ साल पहले दिए हों

बेहतर है कि जब कोई बात करो तब हँसो
ताकि किसी बात का कोई मतलब न रहे
और ऐसे मौकों पर हँसो
जो कि अनिवार्य हों
जैसे ग़रीब पर किसी ताक़तवर की मार
जहाँ कोई कुछ कर नहीं सकता
उस ग़रीब के सिवाय
और वह भी aksar हँसता है


हँसो हँसो जल्दी हँसो
इसके पहले कि वह चले जाएं
उनसे हाथ मिलाते हुए
नज़रें नीची किए
उसको याद दिलाते हुए हँसो
कि तुम कल भी हँसे थे !


Related Posts:

  • तीन रुपये किलो - अष्टभुजा शुक्ल छोटे-छोटे घरों तकपहुँचे अमरूदनाक रख ली फलों कीबिके चार रुपए किलो नमक-मिर्च से भीखा लिए गएछिलके और बीज तककर दिए समर्पिततर गए पैसेअमरूद के साथ सजी-धजी दुकानों परबैठे-बैठेमहंगे फलों नेबहुत कोसा अमरूदों कोअपना भाव इतना गिराने के… Read More
  • हँसो तुम पर निगाह रखी जा रही है - रघुवीर सहायवैसे तो रघुवीर सहाय का नाम सुनते ही मुझे "पढ़िये गीता बनिये सीता" कविता याद आ जाती है, पर कुछ ही दिन पहले यह कविता पढ़ी। एक हँसी के बहाने कितना कुछ कह दिया गया है इस कविता में... हँसो तुम पर निगाह रखी जा रही हैहँसो, अपने पर न … Read More
  • कुछ चित्र - धूमिल(१)सबसे अधिक हत्याएँसमन्वयवादियों ने की।दार्शनिकों नेसबसे अधिक ज़ेवर खरीदा।भीड़ ने कल बहुत पीटाउस आदमी कोजिस का मुख ईसा से मिलता था।(२)वह कोई और महीना था।जब प्रत्येक टहनी पर फूल खिलता था,किंतु इस बार तोमौसम बिना बरसे ही चला ग… Read More
  • दो कवितायें - हरिओम राजोरियाहरिओम राजोरिया हिन्दीभाषी कवियों में एक स्थापित नाम है। मध्य प्रदेश के छोटे से कस्बे (जिसे अब जिला होने का भी दर्जा मिल चुका है) अशोकनगर में रहने वाले हरिओम पेशे से तो इंजिनियर हैं पर उससे कहीं ज़्यादा कवि, रंगकर्मी और आम आदम… Read More
  • शहर-दर्-शहर घर जलाये गए - नासिर काज़मीपाकिस्तान के मकबूल शायरों में से एक जनाब नासिर काज़मी की ग़ज़ल आपके रु-ब-रु है। नासिर काज़मी की पाकिस्तान के तरक्कीपसंद शाइरों में अपनी अलग पहचान है। शहर-दर्-शहर घर जलाये गयेयूँ भी जश्न-ए-तरब मनाये गयेइक तरफ़ झूम कर बहार आईइक… Read More